बदायूं, अक्टूबर 9 -- बदायूं, संवाददाता। करवाचौथ का पर्व 10 अक्तूबर को है। करवाचौथ को लेकर महिलाएं सजने संभलने में लगी हैं वहीं बाजार भी सजकर तैयार है। महिलाएं कपड़ा, कास्मेटिक सेंटर से श्रृंगार का सामान व आभूषण आदि का सामान खरीद रही हैं। खरीदारी को लेकर बाजार में हर जगह भीड़ देखी जा रही है। बुधवार को शहर का बाजार गुलजार रहा है। करवाचौथ को लेकर दुल्हन की तरह बाजार सज गया है। महिलाओं ने शोरूम से लेकर दुकानों तक खरीदारी की है। सबसे अधिक भीड़ कास्मेटिक सेंटर, कपड़ा दुकान या शोरूम, फुटवियर, ब्यूटी पार्लर आदि पर देखी गई है। शहर के टिकटगंज, बड़ा बाजार, घंटाघर, चूना मंडी, छह सड़का, पंजाबी मार्केट, तहसील रोड़ सहित बाजार इलाकों में दुकानों पर खरीददारी का दौर चला है। कल करवाचौथ का पर्व है। इसीलिए महिलाएं जोर-शोर से तैयारियों में लगी हैं और खरीदारी क...