नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- Urad Dal Kachori Recipe : करवाचौथ 2025 का पर्व सिर्फ आस्था और शृंगार से ही जुड़ा हुआ नहीं है। इस दिन महिलाएं कुछ खास तरह के ट्रेडिशनल व्यंजन भी जरूर बनाती हैं। पंजाब में करवाचौथ के दिन उड़द दाल की रेसिपी जरूर बनाई जाती है। अगर आप भी पूरा दिन निर्जला व्रत रखने के बाद शाम को व्रत खोलने के लिए कुछ चटपटा बनाना चाहती हैं तो ये खस्ता उड़द दाल कचौरी ट्राई कर सकती हैं। उड़द दाल की कचौरी की यह रेसिपी खाने में इतनी टेस्टी है कि आपको अपने दादी-नानी के हाथों का स्वाद याद आ जाएगा। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है उड़द दाल कचौरी।उड़द दाल कचौरी बनाने के लिए सामग्रीकचौरी के आटे के लिए -2 कप मैदा -2 बड़े चम्मच सूजी -1/4 कप घी या तेल -1/2 छोटा चम्मच नमक -पानी आवश्यकतानुसार (आटा गूंथने के लिए) उड़द दाल की कचौरी की ...