अलीगढ़, अक्टूबर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड का किया निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को बेहतर टर्नआउट व अनुशासन में रहने के निर्देश दिए। उधर, करवाचौथ के चलते महिला पुलिसकर्मियों को राहत देते हुए परेड से छुट्टी दे दी गई। दरअसल, प्रत्येक शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड में शुक्रवार परेड होती है। इसमें सभी पुलिसकर्मी शामिल होते है। चूंकि इस बार शुक्रवार को करवाचौथ है। ऐसे में महिला पुलिसकर्मियों ने भी व्रत रखा। इसे देखते हुए एसएसपी ने उनको परेड से छुट्टी दे दी। एसएसपी ने परेड ग्राउंड पर शुक्रवार परेड की सलामी लेने के बाद डॉग स्क्वॉयड का भी निरीक्षण किया। उनके हैंडलरों की क्षमता, प्रशिक्षण, उपकरणों की जांच कर दिशा-निर्देश दिए। परेड में विभिन्न थानों, कार्यालयों, शाखाओं व पु...