शिमला, अक्टूबर 8 -- करवाचौथ के पर्व पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने दंपतियों के लिए खास तोहफा देने की घोषणा की है। निगम ने राज्य के अपने सभी होटलों और रेस्टोरेंट्स में ठहरने वाले जोड़ों को 9 और 10 अक्तूबर को 10 प्रतिशत की विशेष छूट देने का निर्णय लिया है। करवाचौथ का पर्व इस वर्ष 10 अक्तूबर को मनाया जाएगा, जिसे विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखकर मनाती हैं। राज्यभर में एचपीटीडीसी के करीब 55 होटल और रेस्टोरेंट हैं, जहां यह छूट लागू होगी। निगम के महाप्रबंधक अनिल तनेजा ने बताया कि करवाचौथ हिंदू महिलाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण पर्व है और इसी को देखते हुए निगम ने यह विशेष पहल की है ताकि महिलाएं और उनके परिवार इस पर्व को पारंपरिक, सुकूनभरे और यादगार माहौल में मना सकें। उन्होंने कहा कि निगम की ओर से कर...