काशीपुर, अक्टूबर 9 -- काशीपुर। करवाचौथ पर्व को लेकर गुरुवार को शहर के मुख्य बाजारों में दिनभर भारी भीड़ रही। भीड़भाड़ को देखते हुए कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया। कोतवाल ने आदेश जारी करते हुए दोपहिया वाहनों के अलावा अन्य किसी बड़े वाहन के बाजार में प्रवेश पर रोक लगा दी। उन्होंने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि कोई भी चारपहिया वाहन बाजार में प्रवेश न करे और भीड़ के बीच संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाए। सुरक्षा की दृष्टि से किला तिराहा, माता मंदिर रोड, गोविंद बल्लभ पंत स्कूल के सामने, डाकखाना रोड और डॉक्टर लाइन स्थित हनुमान मंदिर के पास पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। पुलिस ने इन स्थानों पर यातायात व्यवस्था संभालते हुए भीड़ पर नजर रखी और लोगों से सहयोग की अपील की। को...