संवाददाता, अक्टूबर 13 -- करवाचौथ पर जब घर-घर में पूजा-पाठ चल रहा था तो गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र में लुचुई रेलवे ओवरब्रिज के पास अचानक हड़कंप मच गया। लोगों ने एक युवक को रेलवे लाइन पर लेटे देखा। किसी ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पीआरवी पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर ट्रैक से हटाकर थाने ले गई। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि युवक का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था। पत्नी से नाराज होकर वह खुदकुशी करने के मकसद से रेलवे ट्रैक पर आ गया था। थाने पर पूछताछ में युवक ने बताया कि वह करवाचौथ मनाने शुक्रवार को ससुराल गया था, जहां पत्नी से विवाद हो गया। इसके बाद उसने नशे में धुत होकर आत्मघाती कदम उठाने की नीयत से रेलवे ट्रैक पर लेट गया था। पीआरवी पर तैनात उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव, सिपाही राकेश सिंह और रूद्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवक ...