सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- करवाचौथ पर दिल्ली से घर आ रहे पूर्व प्रधान के बाइक सवार बेटे की थानाभवन (शामली) में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। गांव लुकादड़ी के पूर्व प्रधान जसबीर सिंह का बेटा रविन्द्र (36) दिल्ली में रहकर नौकरी करता था। शुक्रवार शाम करवाचौथ पर्व पर वह बाइक से घर आ रहा था। जब वह थानाभवन चीनी मिल के समीप पहुंचा तो डिवाइडर से टक्करा कर घायल हो गया, जिसकी मौके पर ही मौत गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। शनिवार को गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के दो संतान बेटी नानू व बेटा युवराज है पति के इंतजार मे बैठी थी पत्नी, आई मौत की खबर बड़गांव। शुक्रवार को करवाचौथ पर पत्नी नेहा सुबह से सजधज कर पति के आने का इंतजार कर रही थी। शाम होने पर उसने पति के मोबाइल पर...