पिथौरागढ़, अक्टूबर 13 -- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में पति ने करवाचौथ पर पति ने ऐसी गंदी हरकत कर दी कि उसकी रातें अब जेल में कटेगी। वह पत्नी को खास गिफ्ट देना चाहता था। आरोपी ने बुजुर्ग व्यापारी से लूटपाट कर दी और उस रकम से पत्नी के लिए साड़ी समेत कई गिफ्ट खरीदे। मामला पिथौरागढ़ नगर के तिलढुकरी का बताया जा रहा है। लूट की कुछ धनराशि से उसने साड़ी और अन्य सामाग्री खरीदी और पत्नी को भेंट की। 72 वर्षीय व्यापारी फय्याज खान के साथ दो दिन पहले 10 अक्तूबर की सुबह लूट की घटना हुई थी। एक अज्ञात युवक उन्हें धक्का देकर 24 हजार रुपए लूट ले गया। हमले में बुजुर्ग घायल भी हुए। यह भी पढ़ें- शर्मनाकः नवजात के शव को जानवरों ने नोंचा, कूड़े में पॉलिथीन से लिपटा मिला मासूम उनके पौते मो. शाहनवाज खान ने पिथौरागढ़ कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल ललित मोहन जोशी के नेतृ...