रुडकी, अक्टूबर 9 -- करवाचौथ को लेकर बीते कई दिनों से चहक रहे बाजारों में गुरुवार को खरीदारी ने रफ्तार पकड़ ली है। सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाएं खरीदारी करने और मेहंदी लगवाने के लिए बाजारों में भीड़ रही। दिन चढ़ने के साथ बाजारों में भीड़ इतनी बढ़ गई कि शाम होते-होते पैर रखने की भी जगह नहीं बची। बाजारों में यह चहल-पहल देर रात तक बनी रही। शुक्रवार को पूरे देश में करवाचौथ का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। लहंगा-साड़ी से लेकर पूजा सामग्री तक की जबरदस्त बिक्री शहर के बीटी गंज, मेन बाजार, सिविल लाइन, रामनगर, गणेशपुर जैसे प्रमुख बाजारों में लहंगे, साड़ियां, सूट की दुकानों पर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं, सोने-चांदी के आभूषणों की दुकानों पर भी जमकर खरीदारी हुई। इसके अलावा पूजा के लिए थाली, छलनी, नारियल, मिठाइयां और अन्य सामग्री की दुकानों पर...