फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। त्योहारी सीजन ने बाजारों की रौनक दोगुनी हो जाती है। बाजारों में रौनक दिखाई देने लगती है। इसके अलावा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया जाता है। अब नवरात्र के समापन के बाद करवाचौथ की आहट से शहर के बाजारों में चमक बढ़ गई है। करवाचौथ के चलते बाजारों में सोलह शृंगार से लेकर सजावटी थालियों की मांग बढ़ी गई है। इसके अलावा साड़ियों की दुकानों पर महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी जा सकती है। इस समय सबसे ज्यादा रौनक महिलाओं से जुड़ी दुकानों पर दिखाई दे रही है। बाजारों में चुनरी, चूड़ियां, सोलह शृंगार, सजावटी थालियां, करवे और सजावटी सामान खूब बिक रहे हैं। दुकानदार भी त्योहार को देखते हुए नए-नए ऑफर और स्कीमें निकाल रहे हैं। अधिक से अधिक महिला ग्राहक आकर्षित हो सकें। खासकर कप...