नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- करवाचौथ आने में बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। आपकी भी तैयारियां अब तक शुरू हो गई होंगी। क्या आउटफिट पहनना है, कैसा मेकअप चाहिए और ज्वैलरी कैसे रखनी है, ये तमाम चीजें डिसाइड करनी होती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि करवाचौथ पर किस रंग की साड़ी या सूट पहन सकते हैं, ये तय करना भी जरूरी है। सिर्फ सुंदरता या फैशन ट्रेंड के हिसाब से ही नहीं, बल्कि धार्मिक नजरिए से भी। चूंकि करवाचौथ एक धार्मिक त्यौहार है, इसलिए रंगों को ले कर भी ध्यान देना चाहिए। जहां कुछ रंग शुभ होते हैं, वहीं कुछ रंग अशुभ माने जाते हैं। आइए जानते हैं करवाचौथ पर आप कौन से रंग पहन सकती हैं और कौन से नहीं।करवाचौथ पर पहनें ये रंग सुहागिनों के लिए करवाचौथ पर लाल रंग पहनना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। ये रंग सुहाग का प्रतीक होता है और देखने में भी बहुत सुं...