शामली, अक्टूबर 7 -- शामली। आगामी 10 अक्टूबर को सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए करवाचौथ का त्योहार मनाएंगी। इसी तैयारी में शहर के बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। बाजार में रंग-बिरंगे डिज़ाइनर करवे, चुनरी, सोलह श्रृंगार के सामान और पूजा सामग्री की भरमार है। सजाए गए स्टॉल महिलाओं को खास आकर्षित कर रहे हैं। पारंपरिक पीतल, स्टील और मिट्टी के करवे के साथ-साथ क्रिस्टल और स्टील के डिज़ाइनर करवे भी खूब बिक रहे हैं। थाल, दीये, साड़ी, चूड़ियां और मेहंदी की भी अच्छी खासी मांग है। सोमवार को बाजार में महिलाओं की अच्छी भीड़ रही। सुहागिनें पर्व की तैयारियों में जुट गईं और श्रृंगार सामग्री की खरीदारी में रौनक बनी रही। बिंदी, सिंदूर, लिपिस्टिक, मेहंदी और चूड़ी की दुकानों पर खासी भीड़ देखी गई। बड़े बाजार के दुकानदार ने बताया कि...