नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- करवाचौथ का त्यौहार हर सुहागिन महिला के लिए बड़ा खास होता है। इस साल 10 अक्टूबर को ये त्यौहार मनाया जाएगा। यानी अभी अच्छा-खासा समय है, अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने का। वैसे भी करवाचौथ पर हर महिला सबसे ज्यादा सुंदर दिखना चाहती है। अब भले ही आप कितने महंगे क्रीम लगा लें या फेशियल करा लें, चेहरे पर वो चमक नहीं आती। लेकिन कई बार घर की छोटी से रेमेडी भी आपके चेहरे की चमक बढ़ा देती है। आयुर्वेदिक एक्सपर्ट उपासना वोहरा ने एक पोस्ट के जरिए ऐसी ही रेमेडी शेयर की है, जो करवाचौथ तक आपकी स्किन को एकदम ग्लोइंग और फ्लॉलेस बना देगी। आइए जानते हैं।चेहरा निखार देगी ये फेसपैक डॉक्टर उपासना वोहरा बताती हैं कि अगर आपको बिना किसी फेशियल या महंगे क्रीम के ग्लोइंग स्किन चाहिए, तो एक बड़ा ही सिंपल सा फेस पैक आप घर पर बना कर लगा सकती हैं। इ...