नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- करवाचौथ के लिए आपने लगभग सभी तैयारियां कर ली होंगी, लेकिन क्या आपने नेल आर्ट अभी तक डिसाइड की? देखिए अब वो जमाने गए जब सिंपल नेल पेंट लगाकर काम चल जाता था। आजकल तो नेल आर्ट का जमाना है, जिनमें खूबसूरत तरीके से नाखूनों को सजाया जाता है। जरूरी नहीं कि आप हर बार किसी पार्लर या स्टूडियो जा कर ही नेल आर्ट कराएं। घर पर भी कुछ बेसिक डिजाइन बनाए जा सकते हैं, जो बहुत सिंपल भी हैं और देखने में काफी सुंदर भी। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही करवाचौथ स्पेशल नेल आर्ट वाले डिजाइन लाएं हैं, जो आपको इस बार ट्राई कर सकती हैं।गोल्डन और रेड का कॉम्बो करवाचौथ के लिए रेड और गोल्डन के कॉम्बिनेशन से बेहतर भला क्या होगा। ये बहुत ही सिंपल डिजाइन है लेकिन देखने में बहुत सुंदर लगेगा। इसके लिए बस आपको शिमरी गोल्ड नेल पेंट लेनी है और अपनी रेड क्लास...