नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- करवाचौथ के दिन मेकअप, आउटफिट, ज्वैलरी सब कुछ परफेक्ट होना चाहिए। साथ में आपका हेयरस्टाइल भी, जिसे आप अमूमन इग्नोर कर देती हैं। ओवरऑल लुक में हेयरस्टाइल का बड़ा रोल होता है। अगर हेयरस्टाइल ही अच्छा कर लें, तो लुक काफी स्पेशल बन जाता है। अब आमतौर पर महिलाओं को एक परफेक्ट हेयरस्टाइल सिलेक्ट करना मुश्किल लगता है और ज्यादा हेवी हेयरस्टाइल घर पर बनाना भी पॉसिबल नहीं होता। तो आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए यहां हम कुछ फैंसी हेयरस्टाइल आइडियाज ले कर आए हैं। ये लेटेस्ट हेयरस्टाइल आपको सुंदर लुक भी देंगे और बनाने में भी ज्यादा मुश्किल नहीं हैं।गोटा लगाकर ब्रेड बनाएं आजकल गोटा वाली ब्रेड काफी ट्रेंड में हैं। यहां तक कि ब्राइड्स भी ये हेयरस्टाइल खूब पसंद कर रही हैं। ये ब्रेड ना सिर्फ बनाने में आसान है, बल्कि देखने में बहुत...