आगरा, अक्टूबर 9 -- करवाचौथ पर साज-श्रृंगार को लेकर महिलाएं विशेष रूप से सजग दिखीं। डिज़ाइनर और आकर्षक मेहंदी लगवाने का उत्साह भी देखते ही बना। ऐसा ही नज़ारा सेवा आगरा और संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय की ओर से करवाचौथ पर आयोजित निःशुल्क मेहंदी महाशिविर में देखने को मिला। महाविद्यालय की छात्राओं ने मेहंदी कलाकार के रूप में पारंपरिक और आधुनिक डिज़ाइन हाथों पर उकेरे। किसी ने अपने पिया का नाम लिखा, तो किसी ने मोर डिज़ाइन बनवाया। संस्थापक अध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट और सुमन गोयल ने बताया कि महिलाएं मेहंदी के लिए भटकें नहीं, इसलिए निःशुल्क शिविर आयोजित किया गया। चेयरमैन मनमोहन चावला और निर्देशक रविकांत चावला ने बताया कि छात्राओं को त्योहार से पूर्व सांस्कृतिक अनुभव और आत्मनिर्भरता का अवसर देने के उद्देश्य से 50 बालिकाओं ने सुरक्षित वाताव...