नैनीताल, अक्टूबर 9 -- नैनीताल। आज शुभ मुहूर्त के अनुसार करवाचौथ का त्योहार मनाया जाएगा। बाजारों में रौनक बढ़ गई है। गुरुवार को शहर के प्रमुख बाजारों में सुहागिनों की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही सजावट का सामान, साड़ी, चूड़ी, बिंदी, मेहंदी और पूजा सामग्री की दुकानों पर लंबी कतारें नजर आईं। ब्यूटी पार्लर में भी भीड़ देखी गई। महिलाओं ने करवाचौथ के पूजन से जुड़ा सामान करवा, छलनी, दीपक और शृंगार सामग्री खरीदी। कई जगहों पर मेहंदी लगाने वालों के ठेले भी सजे रहे, जहां महिलाएं हाथों पर सुंदर डिजाइन बनवाती नजर आईं। दुकानदार कान्हा बिष्ट ने बताया कि पिछले सालों की तुलना में इस बार खरीदारों की संख्या अधिक रही है। वहीं, महिलाओं का कहना है कि करवाचौथ केवल व्रत नहीं, बल्कि सजने-संवरने और परिवार संग उल्लास मनाने का पर्व है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...