गाज़ियाबाद, अक्टूबर 9 -- गाजियाबाद। करवाचौथ की पूर्व संध्या पर गुरुवार को जिले के बाजार महिला खरीदारों से गुलजार रहे। महिलाओं ने साड़ी, सूट, लहंगे, गहने, मेहंदी, पार्लर से लेकर सोलह शृंगार का सामान, पूजा सामग्री और रंग-बिरंगे करवों की खूब खरीदारी की। वहीं, मेहंदी बाजारों में भी भीड़ रही, जहां देर रात सुहागिनों के हाथों में मेहंदी लगवाती रहीं। आज करवाचौथ का पर्व मनाया जा रहा है। यूं तो कई दिन से महिलाएं तैयारी में जुटी थीं, लेकिन एक दिन पहले गुरुवार को बाजारों में अलग ही रौनक रही। तुराब नगर, घंटाघर, शास्त्री नगर, राकेश मार्ग, राजनगर, गोविंदपुरम, इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली समेत जिले के तमाम बाजार रोशन रहे। महिलाओं ने कपड़ों से लेकर साज-सिंगार का सामान, पूजा थाली, पूजा सामग्री और करवों की खूब खरीदारी की। कपड़ों में प्लाजो और सलवार वाले सूटो...