एटा, अक्टूबर 8 -- अखंड सौभाग्य का त्योहार करवाचौथ नजदीक आते ही शहर के बाजारों में एक बार फिर जबरदस्त रौनक लौट आई है। प्रमुख बाजार इन दिनों महिला खरीदारों की भीड़ से गुलजार हैं, जो अपने सुहाग के इस खास त्योहार की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हैं। कपड़ों की दुकानों से लेकर ब्यूटी पार्लरों तक, हर जगह महिलाओं की गहमा-गहमी दिखाई दे रही है, जो यह दर्शा रही है कि बढ़ती महंगाई भी उनके उत्साह को कम नहीं कर पाई है। प्रमुख कपड़ा बाजार बाबूगंज, बूरामंडी और गांधी मार्केट के साड़ी शोरूमों पर महिलाओं की सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। इस बार फैशन के हिसाब से नेट और ऑर्गेंजा जैसी हल्की फैब्रिक वाली साड़ियों की मांग काफी अधिक है। इन ट्रेंडी साड़ियों के साथ-साथ भारतीय परंपरा की पहचान बनारसी और कांजीवरम जैसी पारंपरिक साड़ियों को भी सुहागिनें सबसे ज्या...