महाराजगंज, अक्टूबर 8 -- महराजगंज, निज संवाददाता। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को महिलाएं शुक्रवार को अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी। इसको लेकर इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह करवा चौथ को लेकर बाजार सज गए हैं। करवा चौथ व्रत को लेकर श्रृंगार, कपड़े आदि दुकानों पर खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ बढ़ गई है। जिले में करवा चौथ का व्रत अभी तीन दिन बाद है, लेकिन श्रृंगार, कपड़े आदि के दुकानदार इस त्योहार को भी भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। दुकानों पर खरीदारी के लिए महिलाओं के पहुंचने पर दुकानदार तरह-तरह की साड़ियों की वेराइटी पेश कर रहे हैं। महिलाएं नए डिजाइन की साड़ियां खूब पसंद कर रही हैं। कुछ इसी तरह का हाल श्रृंगार की दुकानों का भी है। श्रृंगार की दुकानदारों ने भी करवा चौथ को देखते हुए चूड़ी, विंद...