गुड़गांव, अक्टूबर 10 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में करवाचौथ को लेकर बाजारों में गुरुवार को खरीदारी के लिए भीड़ रही है। महिलाएं सजने-संवरने के लिए ब्यूटी पार्लर का रुख करना शुरू कर दिया है। महिलाओं ने एडवांस में बुकिंग कर रखी है। ब्यूरी पार्लर फुल और मेंहदी लगाने वाले व्यस्त नजर आए। वहीं महिलाओं को तोहफा देने के लिए बाजारों में पूजा सामानों की बूम है। सोने पर महंगाई की मार तो आर्टिफिशियल गहनों की मांग बढ़ी सड़क किनारे मेंहदी लगाने के लिए टेंट लगे: शहर में सेक्टरों से लेकर कॉलोनियों के बाजारों में करवा चौथ पर मेंहदी लगाने के लिए टेंट लगाए गए हैं। इसमें सदर बाजार, सेक्टर-4, 14, 15, 31, 40, 46, ग्लेरिया बाजार समेत अन्य बाजार शामिल रहे है। जहां पर आठ से दस मेंहदी कलाकरों में महिलाओं से लेकर पुरुष मेंहदी लगाते दिखाई दिए। दुकानों पर मेहंदी लगवा...