नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने बीते शुक्रवार को करवाचौथ मनाया। परिणीति ने उन खास पलों की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की हैं। परिणीति चोपड़ा को पिंक कलर के खूबसूरत सूट में देखा जा सकता है जिसके ऊपर उन्होंने यलो कलर का दुपट्टा लिया हुआ है। वहीं राघव चड्ढा स्काय ब्लू कलर की शर्ट और ब्लैक पैंट में हैं और ऊपर उन्होंने हाफ जैकेट पहनी हुई है। परिणीति चोपड़ा ने जो पोस्ट की है उसकी पहली स्लाइड में एक्ट्रेस छलनी से चांद और फिर राघव चड्ढा को देख रही हैं।परिणीति ने फ्लॉन्ट कीं खास जूतियां दूसरी तस्वीर में राघव अपनी पत्नी के हाथों की मेहंदी को निहार रहे हैं। तीसरी स्लाइड में वो फोटो देखी जा सकती है जिसे करवाचौथ पर परिणीति के लिए राघव चड्ढा का तोहफा माना जा रहा है। दरअसल तीसरी फोटो में परिणीति ने...