जमुई, अक्टूबर 11 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि अखंड सौभाग्यवती की कामना के साथ सुहागिनों ने शुक्त्रवार को बिना अन्न-जल ग्रहण किए करवा चौथ का व्रत रखा। पूरे दिन व्रत के बाद रात को महिलाओं ने सोलह शृंगार कर चांद का दीदार किया। दो दिन पहले से ही सुहागिन महिलाएं रात को जागकर हाथों में मेंहदी सजा रही थीं। शुक्त्रवार की सुबह व्रत का संकल्प लिया। इसके बाद शाम की पूजा की तैयारी में व्यस्त हो गईं। रात को सुहाग का जोड़ा पहनकर और सोलह शृंगार कर विशेष पूजा अर्चना की। चंद्रमा को अर्घ्य दिया और चलनी की ओट से चांद का दर्शन करने के बाद पति के हाथों से पानी पीकर निर्जला व्रत तोड़ा। पति ने पत्नी को उपहार, जेवर व नए कपड़े भी दिए। करवा चौथ व्रत घरों में हुई विशेष सजावट करवा चौथ व्रत की विशेष पूजा महिलाएं अपने घर में ही करती हैं। लेकिन जिले के शिव मंदिर व श्रीराम जानक...