विकासनगर, अक्टूबर 9 -- करवाचौथ को लेकर बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी। खासकर बीते चार दिनों से कॉस्मेटिक की दुकानों पर ग्राहकों की संख्या बढ़ गई है। गुरुवार को पछुवादून के सभी प्रमुख बाजारों में छोटी दुकान से लेकर बड़े शोरूम तक ग्राहकों के भरे नजर आए। महिलाओं के सजने-संवरने के सामान की जमकर खरीदारी हुई। उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री भारत कालड़ा ने बताया कि अकेले गुरुवार को करीब डेढ़ करोड़ की बिक्री हुई। कारोबारियों को आगे आने वाले त्योहारों तक छह करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है। करवाचौथ के साथ सहालग और दीपावली के ग्राहक भी आ रहे हैं। सेलाकुई, सहसपुर, हरबर्टपुर, विकासनगर, डाकपत्थर बाजार में भी भीड़ रही। कारोबारी रिंकू कन्नौजिया ने बताया कि करवाचौथ और दीपावली के चलते कास्मेटिक की दुकानों पर रौनक बढ़ी है। उम्मीद है कि दीपावली...