मऊ, अक्टूबर 8 -- मऊ। करवाचौथ पर्व को लेकर बाजारों में रौनक छाई है। विवाहिताओं के बीच उत्साह बना हुआ है। महिलाएं बाजारों से सोने-चांदी के आभूषण और साड़ी सहित अन्य कपड़े आदि की खरीद कर रही हैं। विशेष ऑर्डर पर आभूषण भी तैयार कराए जा रहे हैं। ब्यूटी पार्लर पर भी एडवांस बुकिंग की जा चुकी है। पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं करवाचौथ व्रत रखती है। ऐसे में महिलाओं ने सजने-संवरने के लिए बाजारों में सोने-चांदी के जेवरात और कपड़े खरीदने शुरू कर दिए हैं। शहर में सर्राफा बाजार से लेकर कपड़े की दुकानों पर भीड़ नजर आ रही है। ज्वैलर्स छोटेलाल वर्मा के मुताबिक महिलाएं सोने की चेन, कानों की बाली और मंगलसूत्र आदि की खरीदारी कर रही हैं। शहर के सहादतपुरा, मुंशीपूरा, भीटी, सदर बाजार, सिंधी कालोनी सहित दोहरीघाट, मधुबन, अमिला, घोसी, मुहम्मदाबाद गोहना, कोपागंज सहित...