मऊ, अक्टूबर 9 -- मऊ। कृष्ण चंद्रोदय व्यापनी की चतुर्थी यानि करवाचौथ पर्व शुक्रवार को मनाया जाएगा। इसको लेकर गांव-देहातों से शहर तक के बाजार सज-संवर उठे हैं। हालांकि, अब भी अधिकतर प्रतिष्ठानों पर व्यापारियों को उम्मीद अनुरूप खरीदारी का इंतजार है। वहीं, बाजारों में मोती-गोटा जड़ी थाली, बॉस का स्टाइलिस लोटा समेत अन्य पूजन सामग्री ने नए लुक में दस्तक दी है। क्लेस, लटकन, घुंघरू मढ़ी छलनी लुभा रही है, जिससे महिलाएं चांद के दीदार करेंगी। करवाचौथ पर्व को लेकर मेहंदी, बिंदी, चूड़ा, कंगन, साड़ी, सूट्स, बैंगिल्स शॉप, ज्वैलरी, ऑर्टिफिशियल ज्वैलरी, गिफ्ट की दुकानें सज-संवर उठी है। हर आइटम पर नया लुक खास तौर से महिलाओं के हिसाब से बाजारों में सजाया गया। अबकी मिट्टी के करवा पर नया लुक लुभा रहा है। हालांकि, साधारण करवा सेट 50 से 101 रुपये का है। जबकि स्ट...