बुलंदशहर, अक्टूबर 10 -- । खुर्जा के विभिन्न स्थानों पर स्थित श्रृंगार और साड़ी की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ लगी रही। महिलाओं ने करवा चौथ को लेकर खूब खरीदारी की। जिसमें सजे हुए सकोरे, थाल और छलनी की मांग बनी रही खुर्जा के पदम सिंह गेट, बजाज बाजार और पहासू रोड स्थित साड़ी की दुकानों पर सुबह 10 बजे के बाद से ही कतारें लग गई। महिलाओं ने दुकानों पर पहुंचकर विभिन्न प्रकार की डिजाइनिंग साड़ियां खरीदी। इसी प्रकार पुरानी तहसील रोड, गांधी रोड और पहासू रोड पर स्थित कॉस्मेटिक की दुकानों पर महिलाओं ने पहुंचकर श्रृंगार का सामान खरीदा। महिलाओं ने साड़ी से मैचिंग की बिंदी और अन्य कॉस्मेटिक सामान की खरीद की। पदम सिंह गेट पर स्थित साड़ियों की दुकान पर खरीदारी करने पहुंचीं मुरारी नगर निवासी संजना सोलंकी ने बताया कि करवाचौथ पूजन के लिए कैलेंडर और करवे खरीदे...