उरई, अक्टूबर 9 -- उरई। करवाचौथ पर सोलह श्रृंगार करने के लिए महिलाओं ने आखिरी दिन भी कोई कसर नहीं छोड़ी। गुरुवार को शहर के माहिल तालाब, कालपी रोड, बजरिया, राठ रोड, तुलसी नगर सरीखे विभिन्न स्थानों पर खुले ब्यूटी पार्लर सुबह से ही गुलजार रहे। नव नवेली दुल्हनों से लेकर तमाम सुहागिन महिलाएं हाथों में सजाने संवारने के लिए मनपसंद मेहंदी लगवाती नजर आई। ब्यूटी पार्लरों के अलावा घरों में भी महिलाओं ने मेहंदी लगाने वालों युवतियों को बुलाकर हाथों को रचाया। वहींे, सुबह से लेकर देर शाम तक महिलाओं में भी खासी रौनक रही। पूरे दिन महिलाएं पूजन सामग्री से लेकर तमाम सामान लेने के लिए व्यस्त दिखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...