बुलंदशहर, अक्टूबर 10 -- क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नव विवाहिताओं के बीच पहली बार करवाचौथ मनाने को लेकर उत्साह है। जिसको लेकर उन्होंने बाजारों से खरीदारी की है। सुहाग का पर्व आज मनाया जाएगा। अपनी पति की लंबी आयु की कामना के लिए नव विवाहितों ने करवाचौथ की पूजा से लेकर व्रत रखने तक की सभी तैयारियां कर ली हैं। जिसके लिए उन्होंने करवाचौथ की सभी पूजा विधियों को जाना। व्यूटी पार्लरों पर पहुंचकर विवाहिताओं ने मेंहदी लगवाई। साथ ही खुर्जा के गांधी रोड, मंदिर रोड, पहासू रोड आदि स्थानों पर स्थित बाजार से पूजा सामग्री को खरीदा। पुरुषों ने भी पहली करवाचौथ पर नव विवाहितोंओं को उपहार देने के लिए सर्राफ की दुकानों से अंगूठी आदि की खरीदारी की है। साथ ही विभिन्न प्रकार की साडियों को भी खरीदा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...