चंदौली, सितम्बर 3 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। बदलते मौसम में दूषित पानी के चलते डायरिया ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। डायरिया के संक्रमण से करवदिया और डोड़ापुर गांव के दो दर्जन से अधिक परिवार प्रभावित हैं। डायरिया की सूचना पर मंगलवार को दोनों गांव में पहुंची मेडिकल टीम ने डायरिया ग्रसित परिवारों के लोगों की जांच कर उनमें दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया। उधर एडीओ पंचायत एनडी तिवारी के निर्देश पर गांव पहुंची सफाई कर्मियों की टीम ने ब्लीचिंग पाउडर का गलियों में छिड़काव किया। डोड़ापुर गांव में डायरिया की चपेट में आने से मोहन राम के परिवार की सोनम, सोनाली, पूनम, नेहा, अंश के अलावा ओमप्रकाश की पत्नी सुनीता, पुत्र विशाल और वीरू, प्रकाश का पुत्र राम सुधार और कन्हैया खरवार की पुत्री बेबी उल्टी और दस्त की शिकायत से परेशान हो गई थी। सभी को जिला सं...