चंदौली, मार्च 7 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत पीडीडीयू नगर-पड़ाव मार्ग पर करवत और डांडी में स्थित दो बड़े कारोबारियों के फ्लोर मिल पर गुरुवार की दोपहर इनकम टैक्स की टीम धमक पड़ी। बताया जा रहा है कि टीम मुंबई से आई है। अधिकारियों के पहुचंते ही फ्लोर मिल में खलबली मच गई। टीम के अधिकारी देर रात तक चली छापे की कार्रवाई में मकान, ज्वेलरी, दस्तावेजों, कारोबार और आय-व्यय के रिकार्ड को खंगालते रहे। आशंका जताई जा रही है करोड़ों रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आ सकता है। इनकम टैक्स को शिकायत मिली थी कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डांडी और करवत में संचालित दो अलग-अलग फ्लोर मिलों में दस्तावेजों में हेराफेरी करके कर चोरी की जा रही है। इसी शिकायत के आधार पर गुरुवार को करीब एक दर्जन विभागीय अधिकारी दोपहर में करीब 12 बजे डांडी...