हाथरस, अक्टूबर 9 -- हाथरस। करवाचौथ पर्व को लेकर बाजार गुलजार होने लगे हैं। वहीं बाजारों में खरीदारेां की खासी भीड़ उमड़ रही है। भीड़ बढ़ने के चलते मुख्य बाजारों में जाम रहा। इस कारण लोगों को गंतव्य की दूरी तय करने में मुशिकलों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा शहर के अन्य मार्गो पर भी जाम के हालत रहे। एक तो वैसे ही शहर की सड़कों पर अतिक्रमण पैर पसार रहा है। जेसे जैसे दिन परवान चढ़ता है वैसे वैसे बाजार अतिक्रमण को आगोश में समा जाते हैं। अब करवाचौथ पर्व को लेकर शहर के रामलीला मैदान, पंजाबी मार्केट, बैनीगंज, घंटाघर आदि मुख्य बाजारों में सुबह से शाम तक खासी भीड़ रही। इस दौरान महिलाओं की ब्यूटी पार्लर से लेकर साडियों की दुकानों तक खरीदारेां की खासी भीड़ रही। इस दौरान बाजार में चार पहिया वाहन फर्राटा भरते हुए आए। इस कारण मुख्य बाजारेां में सुबह से...