पलामू, सितम्बर 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अद्दि कुड़ूख सरना समाज पलामू के तत्वावधान में बुधवार को केन्द्रीय सरना स्थल पोखराहा कला, मेदिनीनगर मैदान में करम मिलन समारोह का आयोज किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मिथलेश उरांव ने की, जबकि संचालन उपाध्यक्ष सुनील उरांव एवं सचिव शंकर उरांव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरुआत पाहन की अगुवाई में पारंपरिक सरना भजन और अन्ना आदि प्रार्थना से हुई। मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री श्री चमरा लिंडा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. आर.के. रंजन (पीएमसीएच मेदिनीनगर) उपस्थित हुए। मंत्री के आगमन पर रितेश बाड़ा धुमकुड़िया के बच्चों और सांस्कृतिक मंडलियों ने पारंपरिक ढंग से भव्य स्वागत किया।समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री चमरा लिंडा ने पलामू जिला की प्रमुख समस्याओं के समाधान का भर...