लोहरदगा, अगस्त 7 -- लोहरदगा, संवाददाता। आदिवासी कर्मचारी समिति, लोहरदगा की बैठक बुधवार को समाहरणालय मैदान में हुई। इसमें आगामी करम पूर्व संध्या समारोह के सफल संचालन पर चर्चा की गई। किशोर उरांव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 31 अगस्त को करम पूर्व संध्या समारोह भव्य रूप में न्यू नगर भवन, लोहरदगा में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधिगण और वरीय अधिकारी गण विशेष रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही साथ बैठक में दिशोम गुरु के निधन पर समिति द्वारा शोक व्यक्त भी किया गया। बैठक में मुख्य सलाहकार विफाई उरांव, सचिव विनोद कुमार उरांव, कोषाध्यक्ष अभिषेक एक्का, मीडिया प्रभारी सुधीर उरांव, अरविंद उरांव, वरिष्ठ सदस्य अजय उरांव, रेखा उरांव, जागू उरांव, प्रीति पल्लवी, बुधदेव उरांव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...