रांची, अगस्त 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। सरना नवयुवक संघ, केंद्रीय समिति की बैठक रविवार को संघ के अध्यक्ष डॉ हरि उरांव की अध्यक्षता में 13 आरआईटी बिल्डिंग कोर्ट कंपाउंड रांची में हुई। इसमें 2 सितंबर को मोरहाबादी स्थित रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप परिसर में आयोजित होनेवाले करम पूर्व संध्या समारोह की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही, एकल गीत व उद्घोषक-उद्घोषिका के लिए प्रतिभागियों का द्वितीय चरण स्वर परीक्षण किया गया। संघ की अगली बैठक 27 अगस्त को दोपहर 1:00 बजे होगी। इसमें उप-समिति गठन करते हुए कार्य विभाजन किया जाएगा, साथ ही अंतिम स्वर परीक्षण होगा। बैठक में उपाध्यक्ष साधु उरांव, कोषाध्यक्ष डॉ बंदे खलखो, डॉ बिरसो उरांव, विकास उरांव, जोहे भगत, सुखराम उरांव, सरिता कुमारी, लक्ष्मण उरांव, जगदीश उरांव, प्रियंका उरांव, जीते...