रांची, अगस्त 17 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। जनजाति सुरक्षा मंच की ओर से करम महोत्सव के आयोजन को लेकर नगड़ी के एक बैंक्वेट हॉल में रविवार को बैठक हुई। अध्यक्षता जिला संयोजक जगन्नाथ भगत ने की। तय किया गया कि प्रकृति पर्व करम पर पूर्व संध्या में शहर के विभिन्न इलाके में होने वाले समारोह में सरना समाज के पाहन व पुजारो को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में संगठन के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत समेत अन्य शामिल होंगे। वक्ताओं ने कहा कि झारखंड में सरना समाज एवं अनुसूचित जाति के साथ अब पिछड़ी जाति के सनातनी समाज का धर्मांतरण कराया जा रहा है। बताया गया कि धर्मांतरण रोकने व विरोध करने वालों के विरूद्ध योजनाबद्ध तरीके से प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। चिंता जाहिर की गई कि राजनीतिक दल के नेता वोट बैंक की खातिर धर्मांतरण मसले पर मौन धारण किए हुए हैं। बैठ...