रांची, अगस्त 19 -- रातू, प्रतिनिधि। पड़हा भवन रातू में मंगलवार को करम पूर्व संध्या संचालन समिति की बैठक हुई। इस दौरान प्रखंड स्तरीय करम पूर्व संध्या मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अमर उरांव ने कहा कि सभी गांव से खोड़हा निश्चित समय पर अपने पारंपरिक वेशभूषा के साथ कार्यक्रम में शामिल हो। बैठक की अध्यक्षता रातू करम पूर्व संध्या संचालन समिति के अध्यक्ष सोमनाथ उरांव और संचालन सुकरा उरांव ने किया। बैठक में हूसे उरांव, गोयंदा उरांव, विश्वनाथ उरांव, सुनील पहान, चारो उरांव, मधुपाल उरांव, संदीप लकड़ा, विकास उरांव, प्रदीप उरांव, अमर उरांव, बजरंग उरांव, चारे भगत, प्रो. मनती उरांव, तुलसी उरांव, शशि उरांव, मदन उरांव, रमेश मुंडा, सीमा उरांव, फूलमनी उरांव, देवठो उरांव, पारस उरांव, सूर्या तिग्गा, रमन खलखो, निर्मल बाड़ा सहित गांव ट...