लोहरदगा, अगस्त 19 -- कैरो, प्रतिनिधि।लोहरदगा कैरो प्रखंड बस्ती स्थित ज्येष्ठ जतरा टाड़ में सोमवार को पहान वीरेंद्र उरांव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें करमा पूर्व संध्या कार्यक्रम अयोजन को लेकर समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष किशोर उरांव को बनाया गया। कार्यकारी अध्यक्ष अमरेंद्र पन्ना, उवाध्यक्ष तिला उरांव चुने गए, इसके आलवा सचिव राजेश्वर भगत, कोषाध्यक्ष जगबंधन भगत बनाए गए। निर्णय लिया गया 31 अगस्त को कैरो ज्येष्ठ जतरा टाड़ में करमा पूर्व संध्या कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। इसमें पूरे प्रखंड से आदिवासी खोडहा के साथ समाज के अगुआ नेतागन शामिल होंगे। बैठक में बाबूलाल उरांव, धनपत उरांव, लक्ष्मण उरांव, वीरेन्द्र महली, विकास उरांव, चंद्रदेव उरांव आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...