गिरडीह, अगस्त 28 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के आदिवासी बहुल अड़वारा पंचायत में जेएलकेएम के द्वारा बुधवार को जबर करम महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें अड़वारा सहित आसपास के गांवों की युवतियां इसमें शामिल होकर रंग-बिरंगे परिधानों में झारखंडी कला और संस्कृति आधारित करम गीतों पर थिरकती नजर आईं। कार्यक्रम में डुमरी विधायक जयराम महतो मुख्य रूप से शामिल हुए। उन्होंने युवतियों के हौसले को बढ़ाते हुए कहा कि झारखंड की कला और संस्कृति को बचाने की ज़िम्मेदारी आज के युवक और युवतियों के कंधे पर है। इसलिए इसे बरकरार रखना है। चूंकि यही हमारी पहचान है। उन्होंने कहा कि करम पर्व झारखंड का महत्वपूर्ण पर्व है। इसलिए करम पर्व को लेकर तीन दिनों की छुट्टियां होनी चाहिए। मैंने विधानसभा के शून्य काल में भी इस मामले को उठाया हूं। मौके पर गायिका लाली पटेल और ...