रांची, अगस्त 27 -- रांची। केंद्रीय सरना समिति की बैठक बुधवार को आरआइटी बिल्डिंग, कचहरी परिसर में हुई। अध्यक्षता फूलचंद तिर्की ने की। इसमें सरकार से शहर में आकर्षक विद्युत सज्जा करने, प्रत्येक अखड़ा की साफ-सफाई कराने, प्रत्येक अखड़ा में जेनरेटर, पानी टैंकर व शौचालय की व्यवस्था करने, अखड़ा में महिला-पुरुष बल की तैनाती करने व सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की गई। मौके पर संजय तिर्की, ललित कच्छप, भुनेश्वर लोहरा, पंचम तिर्की, सोहन कच्छप, विमल कच्छप, सत्यनारायण लकड़ा, विनय उरांव, लोलेन टोप्पो सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...