लोहरदगा, सितम्बर 4 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखैर भगत की पहल पर सदर प्रखंड के हेसल पंचायत के सभी गांवों में करम पर्व की पूर्व संध्या पर महिलाओं और बालिकाओं के बीच 500 साड़ियों का वितरण किया गया। आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य और ढोल-नगाड़ों की थाप के साथ बड़े ही पारंपरिक और उल्लासपूर्ण ढंग से मनाया गया। चाला इंटरप्राइजेज सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह अवसर बहुत भावुक कर देने वाला है। मैं भी गरीबी और अभावों के बीच पला-बढ़ा था। हमारे आदिवासी समाज की परंपराएं और मूल्य ही हमें आगे बढ़ने की शक्ति देते हैं। करम पर्व सिर्फ एक त्योहार नहीं, यह हमारी मेहनत, हमारी प्रकृति से जुड़ी भावना और हमारे अटूट भाईचारे का प्रतीक है। गरीबी और अभाव की स्थिति से ऊपर उठकर कुछ हासिल करते हैं। तो यह आपकी ज़िम्मेदारी बनती है कि आप अपने लो...