चक्रधरपुर, अगस्त 26 -- चक्रधरपुर।करम परब के आयोजन के निर्णय को लेकर सर्वजनिक करम परब आखड़ा समिति के सदस्यों की एक बैठक करम परब आखड़ा समिति के संरक्षक बलराम हिन्दवार की अध्यक्षता में की गई। बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मध्य विधालय आसनतलिया के मैदान में सर्वजनिक करम गाड़ने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिसके तहत आगामी 03 सितम्बर को होने वाली करम महोत्सवा के लिए 30 अगस्त को नेग विधि के अनुरूप कुंवारी कन्याओं के द्वारा संजय नदी से डाला में जाउआ उठाया जायेगा। ज्ञात हो कि बालु भरे जाउआ डालिया में कुंवारी लड़कियों द्वारा नौ या सात तरह के बीज को अंकुरित होने के लिए डाले जाते हैं और उन्ही कन्याओं के द्वारा सुबह-शाम नियमित रूप से जाऊआ डाला को आंगन में निकाल कर तीन बेड़हा गीत गाते हुए नाचने का नेग पूरा किया जाता है। इस तरह परब की परम्परा संस्...