पाकुड़, सितम्बर 2 -- शहर के छोटी अलीगंज में मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सोमवार को प्रकृति उपासना व भाई बहन के प्रेम के प्रतीक करमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में हिरणपुर, जादवपुर, तोड़ाई, पतरापाड़ा, सीतपहाड़ी, बड़ा घघरी, जोरडीहा, दुर्गापुर समेत अन्य जगहों से मेलर समाज के लोगों का जुटान हुआ। ढोल व मांदर की थाप पर करमा गीत गाती हुई महिलाएं पूजा पंडाल तक पहुंची। जहां विधिवत रूप से करम डाली की पूजा अर्चना के साथ जावा जोगाई नृत्य कार्यक्रम की शुरुआत हुई। करमा पूजा के दौरान महिलाओं ने प्रकृति के साथ-साथ अपने भाइयों के सुख समृद्धि और दीर्घायु की कामना की। साथ ही बहनों ने दिनभर उपवास रख पूजा अर्चना की। बहनें करमा गीत के साथ झूमती नजर आई। प्रकृति की पूजा करमा पर्व जिले के कई हिस्सों में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह पर ...