रांची, सितम्बर 1 -- रांची, संवाददाता। करम पूर्व संध्या पर दो दिवसीय सांस्कृतिक संगोष्ठी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम-करम अखरा का आयोजन रांची के ऑड्रे हाउस में सोमवार को शुरू हुआ। झारखंड की लोकपरंपरा और सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत करते हुए सांस्कृतिक कार्य निदेशालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभागिय निदेशक आसिफ एकराम, पद्मश्री मुकुंद नायक, पद्मश्री मधु मंसूरी हसमुख और पद्मश्री महावीर नायक मौजूद रहे। संगोष्ठी सत्र में वक्ताओं ने करम पर्व की पौराणिकता, महत्ता और सामाजिक-सांस्कृतिक संदेश पर विचार रखे। इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में मनपुरन नायक दल ने 20 मांदर वादकों के साथ मनमोहक वादन प्रस्तुत किया, इसमें महिला कलाकारों की भी सहभागिता रही। सत्यव्रत ठाकुर, मनोज महतो और कालिंदी कुमारी ने नागपुरी गीत-नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं, रायमत मार्डी कला ...