गोरखपुर, सितम्बर 29 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज क्षेत्र के करमैनी पुल से रविवार को नदी में कूदे युवक का शव एसडीआरएफ टीम ने दूसरे दिन सोमवार को बरामद कर लिया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान दो दिन में तीन अन्य शव भी नदी से निकाला गया है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को शिवपुर करमहवा निवासी जय हिन्द (30) रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे बाइक से करमैनी पुल पहुंचा। वहां उसने शर्ट-पैंट उतारकर नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर करमैनी चौकी पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की। सोमवार को दोपहर करीब एक बजे जगदीशपुर गांव के पास युवक का शव बरामद हुआ। राप्ती नदी से दो दिन में चार शव बरामद रविवार को जब एसडीआरएफ टीम जय हिन्द की तलाश कर रही थी, उसी दौरान नदी से एक सात वर्षीय बच्चे का शव निकाला गया। उसकी पहचान स...