संतकबीरनगर, सितम्बर 29 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। करमैनी पुल से एक युवक के रविवार को राप्ती नदी में छलांग लगाने का मामला प्रकाश में आया है। युवक पुल पर बाइक खड़ा करके नदी में कूद गया। करमैनी चौकी पुलिस ने बाइक को कब्जे में लिया है। स्थानीय गोताखोरों के तलाशी में नाकाम होने पर एसडीआरडीएफ टीम नदी में युवक के तलाश के लिए अभियान चला रही है। लेकिन शाम तक युवक बरामद नहीं किया जा सका। प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर जिले के शिवपुर करमहवा थाना कैम्पियरगंज निवासी जय हिंद यादव (24) पुत्र संतराम यादव बाइक से अपने घर की तरफ से करमैनी पुल पर पंहुचा। बाइक खड़ा कर अचानक उसने राप्ती नदी में छलांग लगा दी। राहगीरों के सूचना देने पर मौके पर करमैनी चौकी पुलिस ने पहुंचकर बाइक को कब्जे में ले लिया। पुलिस नदी में युवक की खोजबीन के लिए अभ...