बांका, मार्च 7 -- बांका। टाऊन थाना की पुलिस ने गुरुवार शाम को एक अपहृत छात्रा को बांका रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है। मामले की शिकायत करमा गांव निवासी छात्रा के पिता ने शादी की नीयत से अपहरण कर लेने को लेकर पिछले माह किया था। जिसके बाद थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में लगातार कई जगहों पर छापेमारी किया गया। पुलिसिया दबिश के बाद भागलपुर से ट्रेन से बांका जंक्शन उतरते ही पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद कर थाना लाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद बरामद अपहृता को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। जिसके बाद न्यायालय से मिले आदेश के अनुसार आगे की कारवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...