चतरा, नवम्बर 8 -- कान्हाचट्टी प्रतिनिधि प्रखंड के तुलबुल पंचायत अंतर्गत करमा मोड़ के पास शुक्रवार को एक डेयरी सेंटर का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन तुलबुल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जैनंदन भारती और जिला परिषद प्रत्याशी रामेश्वर यादव, राजेंद्र यादव, योगेश्वर यादव, फुलेश्वर सिंह शिक्षक एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य रश्मि देवी ने किया। इस संबंध में डेयरी फार्म के संचालक निर्मल यादव ने बताया कि दूध का क्रय मापक यंत्र के द्वारा दूध मापी कर रेट का निर्धारण किया जाएगा। ग्राहक को अपना दूध बेचने के लिए केंद्र में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। प्रत्येक ग्राहक को 15 दिनों में राशि का भुगतान ग्राहक के खाते में किया जाएगा। बताया कि 7 नवंबर से दूध की खरीदारी की जाएगी। मौके पर चंद्रदेव शर्मा, प्रभु यादव, महावीर मंडल, रामवृक्ष पासवान, केदार साव, विजय यादव...