गुमला, सितम्बर 1 -- बसिया, प्रतिनिधि । प्रखंड मुख्यालय स्थित सरना मैदान में सरना सुरक्षा मंच के तत्वावधान में करमा पूर्व संध्या समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड के 280 से अधिक खोरहा दलों ने पारंपरिक वेशभूषा में मांदर और नगाड़ों की गूंज के बीच नृत्य व गीत प्रस्तुत कर लोक संस्कृति की झलक पेश की। पूरा मैदान सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिसई विधायक जिग्गा सुसारण होरो ,जो धोती कुर्ता पहने नजर आये, नेपूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन एवं शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि करमा मेल-जोल और प्रेम का त्योहार है। जिसे हमें एकजुट होकर मनाना चाहिए। उन्होंने विलुप्त होती संस्कृति को बचाने और शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। समारोह में उपप्रमुख इंदुमती देवी सहित कई जनप्रतिनिधि और...