कोडरमा, सितम्बर 3 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। करमा में बन रहे मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। बीती रात डीसी ऋतुराज ने मेडिकल कॉलेज परिसर का निरीक्षण कर प्रगति और गुणवत्ता की जानकारी ली। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का आधा काम पूरा हो चुका है। निरीक्षण के दौरान डीसी ने डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर और नर्सिंग कॉलेज का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य समय पर पूरा हो और गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज जिले के स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगे, इसलिए लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीसी ने मेडिकल कॉलेज परिसर में बनने वाले क्रिटिकल केयर अस्पताल और प्रस्तावित 30...